जुनिया, दिनेश कुमार कीर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के तत्वाधान में बौद्धिक एवं सर्जनात्मक कौशल अभिवृद्धि प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (केंद्रीय) पुरानी मंडी अजमेर में आयोजित हुई। प्रभारी श्रीमती विमला पारीक ने बताया कि जिला स्तर पर केकड़ी ब्लॉक की तीन बालिकाओं ने अपना स्थान प्राप्त किया जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया की रामघणी कीर ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहकर अब राज्य स्तर पर अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। बालिका विद्यालय जूनिया की गुड्डी प्रजापत ने चित्रकारी मे तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पीएम श्री केकड़ी की बालिका प्रियांशी साहू ने भजन गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्रीधर जाट ने स्टाफ सदस्यों सहित बालिकाओं का उत्साह वर्धन हेतु सम्मान किया। इस अवसर पर बालिका के अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया।![]() |
छात्रा-राबाउमावि जूनिया, रामघणी कीर |
0 Comments