विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

फसल खराबा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

फसल खराबा को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
सरवाड़, पंकज बाफना की रिपोर्ट
अजमेर-सरवाड़, किसान महापंचायत जिला अध्यक्ष बालूराम भीचर के नेतत्व में क्षेत्रीय किसानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और मीडिया से रूबरू होते हुए किसान महापंचायत अध्यक्ष बालूराम भीचर ने बताया कि बीमा कम्पनियां किसानों से बीमा के नाम पर पैसे की लूट मचा रखी है। और बीमा कंपनियां द्वारा किसानों से बिना पूछे उनके खाते से साल में दो बार प्रीमियम राशि काट ली जाती है। और जब किसानों को फसल खराबा के समय बीमा राशि देने की बारी आती है तो,बीमा कंपनियां पीछे हट जाती है। अगर बीमा कंपनियां यह लूट बंद नहीं करेगी तो क्षेत्र के किसान रोड पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। दो महीने से लगातार भारी बारिश होने से सरवाड़ क्षेत्र के सभी गांवो के खेतों में खड़ी मूंग, उड़द, ज्वार, बाजरा मक्का, तिलहन,और कपास की फसले लगभग 70%फसले खेतो में पानी भरने से नष्ठ हो चुकी है।जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड़ अधिकारी को फसल खराबा के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

Post a Comment

0 Comments