विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

जैन स्थानक में साध्वी समीक्षा श्रीजी 14वींं दीक्षा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई

जैन स्थानक में साध्वी समीक्षा श्रीजी 14वींं दीक्षा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई
फतेहगढ़-अजमेर, पंकज बाफना की रिपोर्ट

ग्राम फतेहगढ़ में जैन स्थानक में साध्वी समीक्षा श्रीजी 14वींं दीक्षा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर  इंद्रप्रभाजी, डॉ.दक्षिण प्रभाजी, समीक्षा श्रीजी, दीप्ति श्रीजी द्वारा प्रवचन दिया गया ।
इस अवसर पर जैन समाज में बड़े उत्साह के साथ जयंती का लाभ लिया और सामूहिक नवकार मंत्र जाप हुआ । जिसमें जैन समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें महावीर प्रसाद बाफना, कमलेश मेहता, कमल कुमार बाफना, वीर बाफना, चेतन मेहता, पारसमल मुणोत, बाबूलाल सिसोदिया, आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments