विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

*कीर को मिली दूसरी बार भी उन्ना प्रेस क्लब की ओर से राजस्थान प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी*

 U-NEWS-INDIA की खास रिपोर्ट
राजस्थान-अजमेर जिला के पत्रकार दिनेश कुमार कीर को उनके कार्य, मेहनत, संगठन के प्रति लगन व निरंतर प्रयास को देखते हुए उन्ना प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कीर को दूसरी बार भी राजस्थान प्रदेश सचिव बनाया गया।
इससे राजस्थान राज्य के पत्रकारों में खुशी का माहौल बना हुआ है जिससे राजस्थान के अनेक पत्रकार ने पत्रकार कीर को बधाई दी गई । इस मौके पर सबसे पहले कमलेश, पंकज, कमलेश, प्रवीण, प्रमेश्वर, विनोद, रामावतार क्षेत्रीय पत्रकारों, दोस्तों एवं परिवार जनों जानकारी मिलने के बाद से ही कीर को शुभकामनाएं व बधाई देते नजर आ रहे है । वही कीर वर्तमान मे किसानों के हितों के लिए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) मे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन है।
दिनेश कुमार कीर को वर्ष 2019 मे श्रीअरविन्दो सोसाइटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में शून्य निवेश नवाचारों के कारण "टीचर इनोवेशन अवार्ड" प्रदान किया गया है ।

Post a Comment

1 Comments