एकादशी उद्यापन कार्यक्रम: धार्मिक नगरी बिलावटिया खेड़ा में सामूहिक एकादशी उद्यापन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
ग्राम बिलावटिया खेड़ा की 37 महिलाओं का बुधवार को सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम कलश यात्रा और अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ।
वह मंगलवार रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम का ग्रामीणों आनंद लिया व सुबह हर्षोल्लास उल्लास के साथ और बैंड - बाजे से शोभायात्रा व अनीश निकेतन से गोपाल महाराज (ठाकुर जी) मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें माताओं - बहनों और ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिए।
गोपाल महाराज के मंदिर के पास हवन कार्यक्रम किया गया। व हवन करके ब्राह्मणों को दान देकर भोजन करवाया गया।
इसमें ग्रामीणों ने उत्साह के साथ होकर पूजा - अर्चना की। दान - पुण्य के बीच विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक माननीय शत्रुघ्न जी गौतम भी शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का सम्पूर्ण धार्मिक अनुष्ठान आदरणीय मुकेश जी दाधीच के निर्देशन में किया गया।
सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम के हवन अनुष्ठान मे भाग लेने वाले यजमान
1. श्रीमती सुनिता देवी - श्री राजाराम जी सरवाल
2. श्रीमती मधु देवी - श्री महावीर जी बामण
3. श्रीमती कमलेश देवी - श्री शंकर जी चौहान
4. श्रीमती सुनीता देवी - श्री परमेश्वर जी चौहान
5. श्रीमती सुनीता देवी - श्री सीताराम जी धामेड़ीया
6. श्रीमती सुशीला देवी - श्री देवी लाल जी चौहान
7. श्रीमती छोटी देवी - श्री सांवर लाल जी चित्तोसिया
8. श्रीमती आशा देवी - श्री शिवराज जी चौहान
9. श्रीमती सरोज देवी - श्री महावीर जी चौहान
10. श्रीमती नेराज देवी - श्री धर्मराज जी चौहान
11. श्रीमती मोजन्ता देवी - श्री शंकर लाल जी धामेडिया
12. श्रीमती लाली देवी - श्री जगदीश जी करसोलिया
13. श्रीमती लीला देवी - श्री नेमीचन्द जी चित्तोसिया
14. श्रीमती द्वारिका देवी - श्री रामराय जी चौहान
15. श्रीमती अंजना देवी - श्री मुकेश जी टीलावत
16. श्रीमती किशन प्यारी देवी - श्री प्रकाश चन्द जी चित्तोसिया
17. श्रीमती राजंता देवी - श्री खुशीराम जी डकावलिया
18. श्रीमती लीला देवी - श्री किशन लाल जी धामेडिया
19. श्रीमती रोड़ी देवी - श्री कजोड़ जी बामण
20. श्रीमती रसाल देवी - श्री गोपाल जी गुड़दिया
21. श्रीमती मीरा देवी - श्री रामनारायण जी चौहान
22. श्रीमती सीमा देवी - श्री हरीराम जी चौहान
23. श्रीमती नोरती देवी - श्री बद्री लाल जी बामण
24. श्रीमती राजंता देवी - श्री सांवर लाल जी डकावलिया
25. श्रीमती विनोद देवी - श्री नारायण जी बामण
26. श्रीमती निर्मला देवी - श्री धनराज जी चौहान
27. श्रीमती शिमला देवी - श्री प्रधान जी डकावलिया
28. श्रीमती सुशीला देवी - श्री राधेश्याम जी पाड़ोलिया
29. श्रीमती रमता देवी - श्री बद्री लाल जी करसोलिया
30. श्रीमती गायत्री देवी - श्री कमल जी डकावलिया
31. श्रीमती सीता देवी - श्री लादू जी गुड़दिया
32. श्रीमती संगीता देवी - श्री राकेश जी गुड़दिया
33. श्रीमती संजू देवी - श्री राजेश जी गुड़दिया
34. श्रीमती दुर्गा देवी - श्री हेमराज जी गुड़दिया
35. श्रीमती गीता देवी - श्री महावीर जी सरवाल
26. श्रीमती संतरा देवी - श्री किशन लाल जी चौहान
37. श्रीमती शिमला देवी - श्री नारायण जी चौहान
कार्यक्रम की झलकें उपरोक्त प्रकार रही...
0 Comments