आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भारत का तिरंगा सदा आजादी से लहराना।
देश के तिरंगे की आन शान रखना।
संघर्ष और बलिदान से मिली आजादी समझना।
देश हमारा अनमोल आज आजादी को बचाना।
हां आजादी व्यर्थ न वीरों के बलिदान याद रखना।
भारत देश के वीरों का मान जगाए रखना।
न जाति न घर्म के भेदभाव आजाद हिंद रहना ।
भारत हमारा देश अब शान को बचाना ।
दुश्मनों से सुरक्षित राह पर देश आजाद बनाना।
हम सभी देशवासियों की उम्मीदों को जगाना।
जान देकर लहु से हम भारत माता की शान बढ़ाना।
देश के तिरंगे की आन मान और शान बनाएं रखना
तिंरगा प्यारा हिंदुस्तान हमारा भारत हमारी शान।
जान से प्यारा तिरंगा सदा आजादी से लहराए रखना।
जय हिन्द जय भारत माता की शान को बचाना।

विद्यालय परिसर
नव सृजित केकड़ी जिले की सरवाड़ तहसील की ग्राम पंचायत हिंगोनिया के गाँव बिलावटिया खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी का उत्सव विद्यालय परिवार, आंगनबाड़ी केन्द्र व ग्रामीणों की सहभागिता से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
वही इस उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, ग्रामीणों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेशनरी सामान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। भामाशाह ने भी भेंट प्रदान की गई...
*हे देश के बलिदानी सपूतों*
आओ अक्षत रोली चंदन लेकर,
तिलक लगायें उनके भाल पर।
जो देश के खातिर कुर्बान हो गये,
गये धरा को लहू से लाल कर।
हमारे आज के लिए जिन्होंने,
अपने कल को कुर्बान किया।
देश हित को ऊपर रखकर,
स्व हित का बलिदान दिया।
ऐसे धीर वीर रणधीरों का,
आओ हम स्तुति गान करें।
माला, फूल कुमकुम लेकर,
उनका हम सब सम्मान करें।
देश रहेगा तुम्हारा सदा ऋणी,
तुम देश के ऋण से उऋण हुए।
हे देश के बलिदानी सपूतों,
तुम्हारी गरिमा गगन छुए ।।
हम बच्चे हिन्दुस्तान के
हम बच्चे हिन्दुस्तान के
अपना देश है इतना प्यारा
हम चलेंगे सीना तान के।
हम बच्चे हिन्दुस्तान के
हम बच्चे हिन्दुस्तान के
जिस भूमि मे हमने जन्म लिया,
उसकी रक्षा करते हम
अपना सीना तान के
हम बच्चे हिन्दुस्तान के
हम बच्चे हिन्दुस्तान के...
आजादी का अमृत महोत्सव
0 Comments