विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले भर के होनहार विद्यार्थियों का दल रवाना

  • सम्पूर्ण यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी

दिनांक - 03.11.2024 

केकड़ी । राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के तहत निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 4 विद्यार्थियों सहित जिले भर के 24 होनहार विद्यार्थियों का दल रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय अजमेर से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुआ। 

इस दल में मण्डा विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा खुशी वैष्णव, अंकित सैनी व कोमल जाट और कक्षा 7 की खुशी माली भी शामिल है। 

राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के तहत चयनित सभी विद्यार्थियों को अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा अनिल कुमार जोशी ने यात्रा प्रतिवेदन तैयार करने के लिए डायरी व पेन भेंट कर शुभकामनाएं दी एवं बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जोशी ने बताया कि इस सम्पूर्ण यात्रा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यात्रा प्रभारी भगवान सिंह गौड़ ने यात्रा को लेकर विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

सह प्रभारी दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि पांच दिवसीय इस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के तहत विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़ में राणा कुम्भा महल, फतह प्रकाश महल, संग्रहालय, कीर्ति स्तम्भ, कुम्भ श्याम मन्दिर, विजय स्तम्भ, मीरा बाई मन्दिर, गौमुख कुण्ड, जौहर स्थान, समिद्धेश्वर महादेव मन्दिर, कालिका माता मन्दिर, रानी पद्मिनी महल, सांवलिया सेठ मन्दिर व उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र, गुलाब बाग, मोती मगरी, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जगदीश मन्दिर, महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र, दूध तलाई, फतेहसागर झील, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी एवं सुखाड़िया सर्किल सहित कई स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके बाद कुम्भलगढ़, महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी, चेतक समाधि स्थल बलीचा, रक्त तलाई खमनौर व नाथद्वारा दर्शन करते हुए 7 नवम्बर शाम तक यह दल पुनः अजमेर लौटेगा। 

वैष्णव ने बताया कि यात्रा के दौरान क्विज, भ्रमण आलेख एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सह प्रभारी जोरावर सिंह, सुनिता चौधरी और तरुण पांचाल भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments