गांधी कॉलोनी मैजिक एकेडमी के डांसरों ने देवबंद रेलवे स्टेशन टपरी रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी पूरी डांस टीम, डांस कोरियोग्राफर को अतिथियों ने सम्मानित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रसारण देखा- डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा
मुजफ्फरनगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित देवबंद रेलवे स्टेशन व टपरी रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केन्द्र एकेडमी मुंबई) ने दी है उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 स्टेशनों का पुन, विकास रेलवे स्टेशनों का 1500 अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों का लाइव प्रसारण भी देखा, देवबंद रेलवे स्टेशन पर यश, साद, हनी, शिवानी देशवाल, कायरा, दिशा ने डांस प्रस्तुति करते हुए देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया वही टपरी रेलवे स्टेशन पर स्वेता कामाख्या, रौनक, सागर, शगुन, इसिका, तन्मय, ने डांस की प्रस्तुति दी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बधाई व शुभकामनाएं दी है अरोरा गारमेंट मेकअप कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी पुरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है, संजीव बालियान जिला अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासंघ ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल के विशेष प्रयासों से देवबंद रेलवे स्टेशन टपरी रेलवे स्टेशन पर देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने कार्यक्रम दिया
0 Comments