विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ के 11 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ के 11 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन
Ajmer, pankaj bafna report
Ajmer, ग्राम फतेहगढ़ के अमृतवाणी सांस्कृतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ के 11 खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर चयन हुआ है । पंकज बाफना एवं प्रशासक भागचंद चौधरी ने बताया कि 2019 में जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित हुए, उसमें स्कूल से विभिन्न खेलों में 11  छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है । जिसमें वॉलीबॉल 19 वर्ष में रणवीर जाट व  मुकेश जाट का । तथा वालीबॉल 14 वर्ष में जय सिंह जाट व विनोद का। तथा कबड्डी 14 वर्ष में मंगल राम कीर व रामचरण जाट का । तथा कबड्डी 19 वर्ष में बसराम जाट का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। उसी प्रकार खो-खो 19 वर्ष में आशीष जाट का तथा खो-खो 17 वर्ष में भंवर लाल जाट, कृष्णगोपाल जाट व लोकेश चौधरी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है । स्कूल प्रशासक भागचंद चौधरी, प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक शिवराज सुकरिया व स्टाफ साथियो ने सभी 11 खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर चयन होने पर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments