विज्ञापन

WELCOME TO U NEWS

V.T.V.F. की बैठक मे सर्वसम्मति से जयराम जाट(जैवल्या) को संगठन मे टोंक जिले के अध्यक्ष पद जिम्मेदारी दी गई

V.T.V.F. की बैठक मे सर्वसम्मति से जयराम जाट(जैवल्या) को संगठन मे टोंक जिले के अध्यक्ष पद जिम्मेदारी दी गई

26/04/2020, मालपुरा-टोंक

संस्कार, सेवा, शिक्षा, समर्पण से ओतप्रोत संगठन वीर तेजाजी वेलफेयर फांउडेशन की कार्य समिति की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति निर्णय लेकर मालपुरा निवासी जयराम जाट की सेवाभावी, समाज हितैषी, मेहनती, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता आदि गुणों को मध्यनजर रखते हुए । जाट को V.T.V.F. मे सचिव द्वारा टोंक जिले के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी । आगामी दिनों मे संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करने को कहा गया ।

जाट ने बताया कि वह संगठन के प्रति ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे व संगठन को नए आयाम प्रदान करते हुए समाज और समाज बन्धुओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करायेंगे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. आपका बहुत-बहुत आभार

    ReplyDelete