उन्ना प्रेस क्लब की तरह से दिनेश कुमार कीर को राजस्थान स्टेट सेक्रेटरी बनाया गया
जूनिया, कमलेश कुमार कीर की रिपोर्टअजमेर जिले की सरवाड़ तहसील निवासी दिनेश कुमार कीर कई दिनों से उन्ना क्राईम विरोधी पाक्षिक समाचार पत्र मे क्राईम ब्यूरो के पद पर है। हाल ही मे इन्होंने उन्ना प्रेस क्लब मे सदस्यता ग्रहण की है। वही इनके कार्य व मेहनत को देखकर उन्ना प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिनेश कुमार कीर को उन्ना प्रेस क्लब की ओर से राजस्थान स्टेट सेक्रेटरी बनाया गया है। जिसकी जानकारी क्षेत्र मे होते ही क्षेत्रीय पत्रकारों, दोस्तों एवं परिवार वालो की ओर से शुभकामनाएं व बधाई देते नजर आ रहे है।
1 Comments
Nice bhai ko
ReplyDelete